03 गाय औऱ कुत्ते की जान गई लाखों का हुआ नुकसान
चम्पावत जिले के पाटी ब्लाक के लड़ा ( लखनपुर ) गांव में बुधवार 03 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे भुवन चंद्र व बद्री दत्त के दो मंजिलें मकान में भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पूरी बाखली को चपेट में ले लिया
आनन फानन में ग्रामीणों ने घर में सो रहे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला ।
इस भीषण अग्निकांड में तीन गाय औऱ कुछ कुत्ते के पिल्लों की जान चली गई ।
रात को हुए इस भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया ।
चंद मिनटों में ही 4-5 परिवारों की ये दो मंजिला बाखली आग का गोला बन गयी घर के अंदर रखे 3 सिलेंडर कुछ ही समय के अंतराल में फट गए आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर स्थानीय प्रशासन औऱ लोहाघाट से फायर ब्रिगेड मौके पहुंचे लेकिन तब तक सब खाक हो चुका था आज इतनी विकट थी कि फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मस्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । गुरुवार को 04 अप्रैल को पशु चिकित्सालय की टीम भी पहुंची लेकिन ईलाज के दौरान घायल गाय ने भी दम तोड़ दिया । इस भीषण अग्निकांड से पूरा क्षेत्र सहम गया है । वही अग्निकांड से सभी भवन स्वामियों के घर के अंदर रखा हुआ सामान , कपड़े जेवर, रूपए पैसे सब जलकर खाक हो गए वही समस्त भवन स्वामियों व ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग करी है वहीं गुरुवार को क्षेत्र पटवारी विक्रम सिंह ने घटना स्टार का मौका मुआया ना किया उन्होंने कहा भुवन चंद्र के परिवार को गांव में अन्यत्र भवन में शिफ्ट कर दिया गया है तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है
UK1 NEWS
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश राज्यभर में सघन अभियान चलाकर नकली दवाओं के पूरे नेटवर्क को किया जाए ध्वस्त…
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण…………..
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अर्द्धकुंभ 2027 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान………….
- राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह हुआ आयोजित…………..
- थराली आपदा – राहत एवं बचाव कार्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश………….