देहरादून
देहरादून के डीएम और एसएसपी ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून के डीएम और एसएसपी ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दुपहिया वाहन से शहर का निरीक्षण किया।
साथ ही कमी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम सविन बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन स्तर से इस तरह का दूसरा निरीक्षण है। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर ट्रैफिक, ड्रेनेज आदि सिस्टम को किस तरह कारगर बनाया जा सकता है उसके लिए इस प्रकार का स्थलीय निरीक्षण काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेंगे।