देहरादून नगर निगम में पार्षद पद के लिए बीजेपी ने अपने कर्मठ और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है। इसी कड़ी में वार्ड 61 से बीजेपी ने आम वाला तल्ला से प्रशांत डोभाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत डोभाल लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं और राज्य सरकार की जनता के हित में चलाए जा रहे योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी की ओर से जब भी कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो उसकी निष्ठा के साथ निर्वाहन करते हैं। प्रशांत डोभाल ने पार्षद का प्रत्याशी बनाने पर क्षेत्रीय विधायक और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। नामांकन के दिन वार्ड से 61 से प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने जाकर अपना नामांकन दर्ज कराया है और जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की है। आपको बता दें! उनकी दावेदारी काफी मजबूत है। यही वजह है कि भाजपा ने उनको इस मैदान में उतारा है। प्रशांत डोभाल ने क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं जिसकी वजह से उनकी अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी मजबूती से पकड़ है क्षेत्र की जनता भी प्रशांत डोभाल को हाथों हाथ ले रही है। पिछले साल नगर निकाय के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से चुनाव नहीं हो पाए थे और अब एक लंबे अवधि के बाद नगर निकाय के चुनाव कराए जा रहे हैं।
बीजेपी ने वार्ड 61से प्रशांत डोभाल को बनाया प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशी ने किया नामांकन……………..
