वार्ड 61 में प्रशांत डोभाल के समर्थन में आए क्षेत्रवासी, काफी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की…………..,

नगर निगम चुनाव में देहरादून के वार्ड 61 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने क्षेत्रवासियों से पार्षद के रूप में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का आह्वान किया है।

प्रशांत डोभाल से प्रभावित होकर क्षेत्र के तमाम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रशांत डोभाल ने क्षेत्रवासियों से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। वार्ड 61 में प्रशांत डोभाल से प्रभावित होकर जिस तरह से तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उसे साफ है कि वार्ड 61 में प्रशांत डोभाल की अच्छी पकड़ है।

आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुक्ता कृष्ण कुमार, रीता रानी, पूर्व पार्षद सुखराम, पूर्व अध्यक्ष तपोवन एनक्लेव सोसायटी दौलत राम, पूर्व सचिव समिति ओपी झुझेलीया बी.लाल, शंभू नाथ, हरिशंकर, सरदार प्रदीप सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार बालक सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, संजय चौधरी, तरुण, कुसुम, अंकित डोभाल, हेमलता डोभाल, मुमताज, सतबीर सिंह, भूप सिंह, नेहा, हिमांशु, शशि, गौरव, अनुराधा, उमा, सपना, संदीप, सीमा, संदीप, बीना देवी, पूनम, शंकर, चंद्रावती, श्रवण, गुलशन आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *