देहरादून
अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड को ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया था जिसका पालन करते हुए देर रात एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर तस्कर तालिब खान को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार तालिब खान के पास से 261 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए की थी। साथ ही अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।