देहरादून
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान आज,
173 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान,
90875 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक,
44919 पुरुष मतदाता, 45965 महिला मतदाता है इस सीट पर,
उप चुनाव के लिए इस सीट पर 6 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव,
मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना,
शांति पूर्ण चुनाव के लिए पुलिस , पीआरडी, होमगार्ड के 700 जवान तैनात किए गए,
पीएसी और अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां भी तैनात की,
173 पोलिंग बूथों में से 130 पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई,
विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया,