उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली में दबोचा नाइजीरियन साइबर ठग……………..

– देहरादून

उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली में दबोचा नाइजीरियन साइबर ठग

बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम टीम ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी पार्सल व सरकारी अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड नाइजीरियन ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 15 मोबाइल फोन, 05 बैंक ATM कार्ड, 10 सिम कार्ड, 02 पासपोर्ट, 01 जियो का वाईफाई डोंगल, 01 लैपटॉप और 01 पैन कार्ड बरामद किया गया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने इस मामले में कहा कि देहरादून निवासी शिकायतकर्ता जुलाई 2025 में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर एक महिला ने स्वयं को एम्स्टर्डम स्थित एक नामी फार्मा कंपनी की सीनियर मैनेजर बताते हुए मित्रता की। विश्वास जीतकर उसने नकली पार्सल भेजने का बहाना बनाया और Flota Logistics के नाम पर कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्जन, जीएसटी, बीमा, क्लियरेंस, और अन्य शुल्कों के बहाने लगातार ऑनलाइन भुगतान करवाए। पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तों में ₹24,88,400 स्थानांतरित किए गए। इसके बाद कथित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारियों और नकली पुलिसकर्मियों ने फर्जी केस निपटाने, नाम हटाने और फाइल आगे बढ़ाने के बहाने अतिरिक्त ₹4,10,250 अवैध रूप से प्राप्त किए। कुल मिलाकर पीड़ित को निशाना बनाकर संगठित साइबर धोखाधड़ी से कुल ₹28,98,650 की धोखाधड़ी की। विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम ने अभियोग में प्रकाश में आए मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, व्हाट्सएप चैट, फेसबुक मैसेंजर वार्तालाप, पार्सल ट्रैकिंग डोमेन एवं संबंधित डिजिटल माध्यमों की जानकारी का सत्यापन किया। पुलिस टीम ने तकनीकी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर नाइजीरियन ठग को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *