देहरादून
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने थाना पटेल नगर क्षेत्र से नकली नोटों के एक सौदागर को किया गिरफ्तार..
त्यौहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ सतर्क नजर आ रही है। इसी के चलते उत्तराखंड एसटीएफ ने थाना पटेल नगर क्षेत्र से नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक परमीत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नकली नोटों के व्यापार के साथ जॉब दिलाने के लिए फर्जी कॉल सेन्टर भी संचालित करता था। साथ ही अभियुक्त एक रेस्टोरेंट भी संचालित करता था, जिसकी आड़ में नकली नोटों का कारोबार कर रहा था। पकड़े गए अभियुक्त से नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ ही 80 हजार रूपये के 500-500 के नकली नोट एवं बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रूपये मूल्य के 500-500 रूपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुई है। साथ ही जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध वर्ष 2022 में थाना सैक्टर 5 नोएडा, उतर प्रदेश में 01 फर्जी कॉल सेन्टर चलाने का मुकदमा पंजीकृत पाया गया है। जिसके बाद युवक को जेल हो गई थी। आरोपी युवक मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।