देहरादून
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारी
उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारी में जुटी है। उत्तराखंड पुलिस के आईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केदो का चीनी कारण कर लिया गया है और वहां पर अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा निकाय चुनाव से पहले हम चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रहे हैं। हथियारों को जमा करने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके अलावा जगह-जगह छापेमारी की कार्यवाही भी लगातार जारी है और 18 लाख से अधिक के शराब और 13 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े गए हैं।