धमाके की गूंज को लेकर अपडेट आसमान में जबरदस्त विस्फोट की वजह भारतीय वायु सेवा का फाइटर प्लेन की सुपर सोनिक ….

आज कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से एफआरआई और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना मिली। सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई लेकिन स्थानों पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूचना की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद क्षेत्र में रवाना हुए है। सूचना देने वाले कॉलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी।

पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिये प्रयासरत हैं। आम जनमानस से अनुरोध है कि ऐसी किसी सूचना पर घबरायें न, पुलिस द्वारा अन्य सम्बन्धित ऐजेन्सीज से सम्पर्क कर सूचना की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है।

यहाँ भी हुआ धमाका, ये है वजह

भारी विस्फोटों की आवाज अमृतसर और कुल्लू में भी सुनाई दी जिससे लोग दहल गए. कई घरों की तार कांच की खिड़कियां तक टूट गईं.

इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंका जाहिर की। कुल्लू में भी लोग दहशत में रहे गये।

ये बताया जा रहा करण******

असल में अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पंजाब और जम्मू क्षेत्र के ऊपर सुपर सोनिक बूम तैयार कर दिया था. इसी वजह से विमानों के गुजरने के बाद भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गई थी। सुपर सोनिक बूम या सोनिक बूम किसी भी विमान या वस्तु द्वारा पैदा की जाती है जो ध्वनि की स्पीड (1238 km/h) से तेज चलती हैं. सुपर सोनिक का मतलब होता है ध्वनि से तेज. सोनिक बूम एक तरह की चौंका देने वाली तरंगें होती हैं. इस स्पीड में चलने वाले विमानों से इतनी तेज आवाज पैदा होती है ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *