उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण और कई अन्य मांगों को लेकर उपनल कर्मियों ने सचिवालय का घेराव किया। उपनल कर्मियों की मांग है कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करे। आपको बता दें कि पिछले माह 15 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की नियमितीकरण के खिलाफ एसएलपी खारिज कर दी थी। वर्ष 2018 में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के पक्ष में लिए गए निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने यथावत रखा। अब कर्मचारियों ने विशाल महारैली निकालकर सचिवालय कूच किया। हालांकि इस बीच पुलिस कर्मियों और उपनल कर्मियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उपनल कर्मियों को सचिवालय से पहले ही रोक दिया।