राजधानी मे सहसत्रधारा रोड पर उषा कालोनी के समीप बेखौफ बदमाशो का असर देखने को मिला जहा पर करीब एक दर्जन बाईको पर सवार तीन दर्जन बाईक सवारो ने तीन युवको का पीछा करते हुए दनादन फायरिंग कर दहशत फैला दी करीब 30 मिनट तक बेखौफ बदमाश आई आईटी पार्क चौकी क्षेत्र के प्रेरणा स्टोर से लेकर मसूरी बाईपास गोल चक्कर तक चक्कर लगा कर अपनी दहशत फैलाते रहे घटना की सूचना पाते ही आईटीपार्क चौकी इंचार्ज शोएब अली अपने साथ बीट इंचार्ज द्वारिका प्रसाद को साथ लेकर मौके पर पहुचे तो मौके से 4 बाईक और एक युवक को हिरासत मे ले लिया एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि उतरांचल युनिवर्सिटी प्रेमनगर और सिद्धार्थ लाॅ कालेज के छात्रो के बीच झगडे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक आरोपी और कुछ बाईको को हिरासत मे लिया है फिलहाल पुलिस पकडे गये युवक से पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है
UK1 NEWS
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण…………..
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अर्द्धकुंभ 2027 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान………….
- राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह हुआ आयोजित…………..
- थराली आपदा – राहत एवं बचाव कार्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश………….
- चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से भीषण तबाही……………