निजी संस्थानो मे पढने वाले दो गुटो ने सहस्त्रधारा रोड पर मचाया आतंक, सडक पर खुलेआम करते रहे फायरिंग, पुलिस ने एक युवक और चार बाईको को लिया हिरासत मे, देखिये ……

राजधानी मे सहसत्रधारा रोड पर उषा कालोनी के समीप बेखौफ बदमाशो का असर देखने को मिला जहा पर करीब एक दर्जन बाईको पर सवार तीन दर्जन बाईक सवारो ने तीन युवको का पीछा करते हुए दनादन फायरिंग कर दहशत फैला दी करीब 30 मिनट तक बेखौफ बदमाश आई आईटी पार्क चौकी क्षेत्र के प्रेरणा स्टोर से लेकर मसूरी बाईपास गोल चक्कर तक चक्कर लगा कर अपनी दहशत फैलाते रहे घटना की सूचना पाते ही आईटीपार्क चौकी इंचार्ज शोएब अली अपने साथ बीट इंचार्ज द्वारिका प्रसाद को साथ लेकर मौके पर पहुचे तो मौके से 4 बाईक और एक युवक को हिरासत मे ले लिया एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि उतरांचल युनिवर्सिटी प्रेमनगर और सिद्धार्थ लाॅ कालेज के छात्रो के बीच झगडे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक आरोपी और कुछ बाईको को हिरासत मे लिया है फिलहाल पुलिस पकडे गये युवक से पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *