देहरादून में ठग गैंग सक्रिय, निवेश के नाम पर दंपति से 90 लाख और पूर्व विधायक की पत्नी से ₹47.5 लाख की ठगी,
देहरादून
राजधानी में ठगी गैंग का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ “शिवम माइंस एंड मिनरल्स” नामक कंपनी के जरिये निवेश का झांसा देकर एक दंपति से 90 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने भारी मुनाफे का लालच देकर रकम हड़प ली और जब पीड़ितों ने पैसा वापस मांगा तो अपने रसूख का हवाला देकर रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
पीड़ित दंपति ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, राजपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने संगठित तरीके से गैंग बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी गैंग का नाम कुछ दिन पहले एक और हाई-प्रोफाइल ठगी में सामने आया था। खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ की पत्नी रानी देवयानी सिंह से भी निवेश के नाम पर ₹47 लाख 50 हजार की ठगी की गई थी। इस मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने प्रवीण अग्रवाल, उनके पुत्र परिश अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में ₹9 लाख, ₹11 लाख, ₹5 लाख और ₹22.5 लाख अपने खातों में ट्रांसफर कराए। जांच में यह भी सामने आया कि निवेश के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन पर पीड़िता के जाली हस्ताक्षर किए गए थे।
दोनों मामलों में पुलिस ने बीएनएस की धारा 120, 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया है और गैंग की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि यह संगठित ठगी रैकेट है, जो बड़े पैमाने पर निवेशकों को निशाना बना रहा है।