अलग अलग थाना क्षेत्र में 24 घंटे में तीन लोगो की मौत…..

रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है.. पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है..

पहला मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है जहां वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.. जिसमें वृद्ध की मौत हो गई मृतका का नाम बासमती पत्नी कैलाश निवासी प्रयाग फार्म नई बस्ती किच्छा बताया जा रहा है.. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.. वही दूसरा मामला पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक के द्वारा होटल में कमरा लेकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.. पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शैफरोन होटल में युवक दिनेश जोशी पुत्र ख्यालीराम जोशी निवासी ग्राम देवरिया थाना किच्छा के द्वारा होटल के कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली.. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है.. वहीं तीसरा मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के रविंद्रनगर का है जहां रविंद्रनगर वार्ड नंबर 37 के रहने वाले शिवपद मंडल पुत्र सत्यजीत मंडल के द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है.. पुलिस ने तीनों ही मामलो में मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया अलग-अलग तीन स्थानों में हुई मौत के बाद सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच शुरू कर दी है.. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *