देहरादून
एस एस पी देहरादून ने एस आई मनोज भट्ट को किया निलबित,
एस आई मनोज भट्ट थे मयूर विहार चौकी इंचार्ज,
एस आई भट्ट पर विवेचना के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का था आरोप,
पीड़ित महिला ने डीजीपी, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से की थी इसकी शिकायत,
शिकायत के बाद एस एस पी ने किया एस आई मनोज भट्ट को निलंबित,
2023 में पीड़िता के घर हुई चोरी की घटना,
घटना की जांच कर रहे थे एस आई मनोज भट्ट,
अब इस पूरे प्रकरण में सीओ की देखरेख में होगी जांच,