– देहरादून
निजी स्कूल की मनमानी, अभिभावकों का आरोप स्कूल ने बढ़ाई 35 प्रतिशत फीस…
निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। देहरादून के एन मैरी स्कूल प्रशासन ने नियम विरुद्ध 35 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों की फीस बढ़ोतरी कर दी है। इसके चलते अभिवावक आक्रोशित हैं। हजारों की संख्या में अभिवावक स्कूल प्रशासन से बातचीत करने के लिए पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने बातचीत करने की बजाए स्कूल गेट बंद कर बॉउन्सर तैनात कर दिए। इससे अभिवावक आग बबूला हो गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। अगर अभिवावकों की माने तो स्कूल प्रशासन ने अपनी मनमर्जी से प्रति छात्र की फीस में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जोकि मध्यम वर्गीय लोगों की जेब पर भारी असर डाल रहा है। विरोध कर रहे अभिवावकों का कहना है कि पूर्व मैनेजमेंट द्वारा 200 से 300 रुपए की बढ़ोतरी फीस में की जाती थी लेकिन जब से लॉ कॉलेज के मालिक जितेंद्र जोशी ने स्कूल खरीदा है तबसे लगातार फीस में मनमानी तरीके से बढ़ोतरी की जा रही है। अभिवावकों का कहना है कि अगर इसी तरह शिक्षा का व्यापार चलता रहा तो मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा नही ले पाएंगे।
वहीं कई परिजनों का आरोप ये भी है कि स्कूल प्रशासन के द्वारा उन छोटी क्लास के बच्चों से भी लैब, कंप्यूटर लैब सहित अन्य सुविधाओं के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं, जिनको बच्चे कभी इस्तेमाल ही नहीं करते। हर साल फर्नीचर चार्ज, बिल्डिंग चार्ज के साथ ही तिमाही एडवांस फीस न जमा कर पाने वालों पर प्रति दिन 20 रुपए के हिसाब से पेनल्टी भी लगाई जाती है, जबकि एडवांस जमा करने वालों को कोई छूट नहीं दी जाती है।