मसूरी-: बीती 17 अप्रैल को किताब घर मसूरी देहरादून निवासी एक महिला ने कोतवाली मसूरी में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिक पुत्री को हरविंदर सिंह नाम का एक युवक उठाकर ले गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत अभियुक्त के खिलाफ धारा 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया।
अभियुक्त की धरपकड़ को गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विषय में सभी जानकारी जुटाने को खुद से व अपने मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिरी तंत्रो के हवाले से पुलिस को अभियुक्त के द्वारा नाबालिक को दिल्ली ले जाने की सूचना हुई।जिसपर एक पुलिस टीम द्वारा आज बुधवार को अभियुक्त
हरविंदर सिंह(24) पुत्र वीर सिंह, निवासी फतेह ,खादर तहसील हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर उसकी माता को सुपुर्द किया है।