देहरादून
देहरादून नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह कल
देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 फरवरी को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी काफी हद तक पूरी कर ली है। आपको बता दें मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि कल वह देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही पार्षद गण भी साथ शपथ लेंगे और नवनिर्वाचित मेयर थपलियाल का कहना है कि उनकी प्राथमिकता यह है कि देहरादून की जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर की किया जायेगा। चाहे वह सफाई से संबंधित हो, सड़कों से संबंधित हो या फिर कई ऐसे मुद्दे जिनसे जनता को परेशानियां हो रही हैं उन पर जल्द काम करेंगे।