बढ़ते साइबर अपराध को लेकर साइबर क्राइम पुलिस लगातार कार्यवाही करती नजर आ रही है । 2024 में देहरादून निवासी एक पीड़ित के साथ नौकरी.कॉम के नाम से लगभग 23 लाख की साइबर धोखाधड़ी की गई थी जिसमें साल की शुरुवात ने ही एक ओर राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश साइबर क्राइम पुलिस ने किया है । दरअसल विदेशों ने बैठे साइबर ठगों की मदद से बायनेंस ऐप के माध्यम से यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन प्रकाश में आया था जिसके बाद अब तक कुल 12 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है । इसको लेकर आज एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जून 2024 में पीड़ित द्वारा नौकरी के लिए ऑनलाइन नौकरी. कौम सर्च किया जिस पर अज्ञात साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को वॉट्सएप नंबर से फोन कर बताया कि उन्हें नौकरी. कौम से सीवी मिला है जिसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई और करीब 23 लाख की ठगी साइबर ठगों ने कर डाली जिसपर लगातार साइबर क्राइम पुलिस काम कर रही थी और 12 अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है ।