– देहरादून
38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री ने दी जानकारी…
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। सभी मूलभूत ढांचागत सुविधाएं तैयार की जा चुकी हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोच की सुविधा दी जा रही है। 15 तारीख को राष्ट्रीय खेलों की पहचान ‘लोगो’ को लांच किया जाएगा, जिसके माध्यम से उत्तराखंड में आयोजित होने वाले इस ‘लोगो’ को भारत के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ खेल एंथम, खेल आइकॉन शुभंकर ,टोर्च लॉन्चिंग, और उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए जर्सी की भी लॉन्चिंग होगी। लॉन्चिंग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व अधिकारी सम्मिलित होंगे।
खेलों के आयोजन स्थल के बारे में जानकारी देते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीरंदाजी,एथेलेटिक्स, आईएमए में शूटिंग, न्यू मल्टी परपज हॉल में बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, जुडो, बॉक्सिंग,हॉकी,FRI में गोल्फ आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।l
हरिद्वार में हॉकी, कब्बडी और रुद्रपुर में साइकिलिंग वॉलीबॉल और हैंड बॉल का आयोजन किया जाएगा।
हल्द्वानी में स्विमिंग, फुटबॉल ,खो-खो, वूशू, ताइक्वांडो और फेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। टिहरी में कयाकिंग, रोइंग, कैनोइंग, ऋषिकेश में भी कयाकिंग, रोइंग ,कैनोइंग का आयोजन होगा। कुछ जिलों में योग, मलखान आदि के माध्यम से डेमोंसट्रेशन खेलो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों में 32 कोर गेम्स उत्तराखंड में कराए जाएंगे। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में 42 कैंपों के माध्यम से 1200 से अधिक बच्चे खेलों की तैयारी में जुटे हैं। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का नाम रोशन कर मैडल लाने वाले बच्चों को नौकरी भी दी जाएगीं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सभी 32 कोर गेम्स के विश्व स्तरीय आयोजन को कराने में उत्तराखंड सक्षम है। सरकार की हर स्तर पर तैयारी पूरी है।