उत्तराखंड के चकराता-मसूरी समेत हिल स्टेशन में बर्फबारी………….

Oplus_131072

हल्की बर्फबारी होने से होटल व्यवसायो वह व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि अभी सड़क मार्गों पर बर्फ नहीं गिरी जिससे यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि हल्की बर्फबारी होने के बाद होटल में बुकिंग आनी शुरू हो गई हैं उम्मीद है कुछ दिनों तक होटल में अच्छी बुकिंग रहेगी।
मसूरी आई पर्यटक सालनी ने बताया कि वह कल यहां आए थे तब यहां पर शाम के समय काफी ठंड हो गई थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि सुबह तक यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी सुबह उठने के बाद बाहर का नजारा देकर वह काफी उत्साहित हैं

उत्तर पश्चिमी हवाओं में तेजी से रविवार को उत्तराखंड में सर्दी बढ़ गई। रविवार को मुक्तेश्वर व नई टिहरी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.विक्रम सिंह ने बताया, सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *