एसएसबी की मुस्तैदी से नैनीताल व हल्द्वानी में बहाल हुई शांति, जनता ने की सराहना
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 39वीं बटालियन की 1-सी कंपनी ने सहायक कमांडेंट संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में 02/04/2025 को हल्द्वानी और नैनीताल में फ्लैग मार्च व पिकेटिंग कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कानून-व्यवस्था को मजबूती प्रदान की। इससे पर्यटक क्षेत्रों में सुरक्षा की भावना लौट आई और आम जनता ने राहत की सांस ली। इसके अतिरिक्त, 06/05/2025 को मल्लीताल, नैनीताल में हिन्दू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान एसएसबी ने कोतवाली मल्लीताल और हाई कोर्ट बार के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। नैनीताल पुलिस, आरटीई बल, पीएसी के साथ मिलकर जुलूस को नियंत्रित किया गया और आम जनता को पूरी सुरक्षा दी गई। एसएसबी के संयमित, पेशेवर और सम्मानजनक रवैये ने जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया। पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी प्रकार की हिंसा या उपद्रव नहीं हुआ, जिससे शांति का माहौल बना रहा।