रुद्रप्रयाग
भटवाड़ीसैण पास एक
स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, महिला वाहन चालक को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा। इस सूचना पर थाना अगस्त्यमुनि पुलिस बल, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, आपदा प्रबन्धन रुद्रप्रयाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी जिसको कोई महिला चला रही थी जोकि श्रीनगर-रुद्रप्रयाग की ओर से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है। दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू टीमों ने गहरी खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें एक महिला जो कि अचेत अवस्था में मिली उसका रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया है।