SDRF उत्तराखण्ड
प्रेम नगर, ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन व्यक्ति फँसे हुए हैं।
सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के हमराह रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ बिना विलंब घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को पार करते हुए, SDRF टीम ने अदम्य साहस एवं दक्षता का परिचय देते हुए फँसे व्यक्तियों तक पहुँच बनाई और उन्हें सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
टीम प्रभारी उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के अनुसार, रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं—
1. राजकिशोर सैनी
2. राकेश सैनी
3. वीरेंद्र सैनी
(निवासी – मुजफ्फरपुर, बिहार; हाल निवास – ठाकुरपुर, प्रेम नगर)