देहरादून
राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रॉटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया। घटना के दौरान कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ और कान को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजनों ने तुरंत महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हमले के बाद पीड़िता के परिजनों ने रॉटविलर कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कुत्तों की देखरेख में बरती गई लापरवाही की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि रॉटविलर नस्ल के कुत्ते कई देशों में आक्रामक स्वभाव के चलते प्रतिबंधित हैं। भारत में इस पर अब तक कोई ठोस नियम नहीं हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह सवाल जरूर खड़ा करती हैं कि क्या खतरनाक नस्लों पर नियंत्रण जरूरी है उधर घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।
*कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घायल महिला का अस्पताल में जाकर जाना हालचाल, किशनपुर जाखन में रॉटवीलर कुत्तों के हमले में घायल हुई थीं महिला*
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचकर किशनपुर जाखन निवासी कौशल्या देवी का हालचाल जाना।
मंत्री जोशी ने अस्पताल प्रशासन व चिकित्सकों से मुलाकात कर उपचार की जानकारी ली और महिला के बेहतर इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो कि बीते रविवार तड़के पालतू रॉटवीलर कुत्तों द्वारा किए गए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।