ऋषिकेश देर रात दुखद खबर सामने आई सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई…………

Oplus_131072

ऋषिकेश

ऋषिकेश देर रात दुखद खबर सामने आई सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का सड़क दुर्घटना में निधन होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हादसा इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश में हुआ। जहां एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने त्रिवेंद्र पंवार को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अन्य लोग भी हादसे के शिकार हुए हैं। त्रिवेंद्र पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *