बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की ख़बर, इस माह फिर सस्ती हुई बिजली, जानें किसे कितनी छूट …………..

बिजली उपभोक्ताओं को राहत, इस माह फिर सस्ती हुई बिजली, जानें किसे कितनी छूट….

बिजली उपभोक्ताओं को बिल में फिर सस्ती दरों का लाभ मिलेगा। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत दिसंबर में बिजली दरों में 85 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की हुई है। एफपीपीसीए के तहत, यूपीसीएल ने दिसंबर में इन दरों से कम पर बिजली खरीदी है। जिस वजह से उपभोक्ताओं को करीब 85 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। दिसंबर में यूपीसीएल की इस स्मार्ट खरीद से उपभोक्ताओं को 103 करोड़ 52 लाख रुपये की छूट बिजली बिलों में दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अप्रैल से अक्तूबर के बीच औसत बिजली खरीद की लागत 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही है। यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितंबर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट, अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत कर उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है।

किसे कितनी छूट मिलेगी
उपभोक्ता
प्रति यूनिट छूट
घरेलू
25 से 68 पैसे
अघरेलू
98 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी
92 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल
30 पैसे
कृषि गतिविधियां
42 पैसे
एलटी इंडस्ट्री
91 पैसे
एचटी इंडस्ट्री
91 पैसे
मिक्स लोड
85 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन
85 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन
81 पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *