अभिषेक पंत को जनता का पूरा समर्थन, वार्ड 60 में भाजपा प्रत्याशी ने गिनाए अपने विकास कार्य…………….

नगर निगम चुनाव में देहरादून के वार्ड 60 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पंत ने क्षेत्रवासियों से एक बार फिर से पार्षद के रूप में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का आह्वान किया है। अभिषेक पंत ने क्षेत्र वासियों से वादा किया कि जिस तरह से पूर्व में उन्होंने तमाम कार्य किए हैं चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर से वह इस दिशा में सभी कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का काम करेंगे। अभिषेक पंत के साथ काफी संख्या में क्षेत्रवासी भी जुड़े हुए नजर आ रहे हैं और जिस तरह से अभिषेक पंत को जन समर्थन मिल रहा है उसे साफ है कि वार्ड साथ में अभिषेक पंत की अच्छी पकड़ है। आपको बता दें कि अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान तमाम विकास कार्यों के बारे में उन्होंने जनता को अवगत भी कराया है और जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील भी की है।
क्षेत्र में सुचारु रुप से पथ प्रकाश व्यवस्था की गयी और जहां जरूरी था, वहां नगर निगम द्वारा पोल व विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए गये। आमवाला मंडाला में नगर निगम के माध्यम से पब्लिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।

समस्त वार्ड क्षेत्र के श्रमिकों को श्रम कार्ड बनवाकर उन्हें राजकीय योजनाओं से लाभान्वित कराया। क्षेत्रवासियों की निःशुल्क चिकित्सा हेत, आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर लगवाए। सम्पूर्ण वार्ड में सुगम आवगमन हेत्, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एम०डी०डी०ए० व विधायक निधि के माध्यम से सड़कों का निर्माण कराया। जल ही जीवन है व व्यवस्थित पेयजल आपूर्ति एक आवश्यकता को पूरा किया। जागृति एनक्लेव व अपर आमवाला नेचर व्यू एन्कलेव में ट्यूबवैल व ओवरहेड टैंक निर्माण कराया गया तथा नए

विकसित होते कालोनी क्षेत्रों में पेयजल लाईन डलवायी गयी व विस्तारीकरण करवाया गया। मधुबन एन्कलेव पेयजल योजना चक डांडा लखौण्ड में नलकूप व टैंक निर्माण कार्य शीर्घ शुरू कराया जायेगा। प्राथमिक विद्यालय डाण्डा लखौण्ड में टीन शंड निर्माण कराया व प्राथमिक विद्यालय नालापानी का पुनर्निर्माण कराया। राजीव गांधी क्रीडा स्थल डाण्डा नृरीवाला में सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया। शिव मन्दिर अपर आमवाला में टीन शेड निर्माण कराया ताकि बारिश व धूप में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। नेचर्स व्यू एन्क्लेव सहित अपर आमवाला के समस्त कालोनी क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कराया। विधायक निधि द्वारा स्थानीय रामलीला परिसर में स्टेज गेट पर चारों ओर से बन्द जाली लगवाई। खलंगा क्षेत्र में सौंग बांध परियोजना के अन्तगर्त ओवरहेड टैंक व वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट के निर्माण हेतु जंगल के हरे-भरे पेड़ों का कटान प्रस्तावित था। क्षेत्रीय जनता के विरोध के दृष्टिगत और अपने अनुरोध पर मुख्यमंत्री व विधायक के हस्तक्षेप से प्रस्तावित निर्माण हेतु स्थल का अन्यत्र चयन करने के निर्देश पारित कराए गए। आई०टी० पार्क पंचायत भवन डांडा लखौण्ड के समीप नगर निगम द्वारा हाईटैक स्मार्ट शौचालय का निर्माण कराया। प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला में वार्ड की खाली पड़ी नगर निगम की भूमि पर वृक्षारोपण कराया गया। विधायक निधि द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों डाण्डा लखौण्ड में शौचालय निर्माण तथा नूरीवाला में चाहरदीवारी व कक्ष निर्माण कराया। शिव मंदिर दुर्गा एन्क्लेव में परिसर व सड़क आदि की उचित व्यवस्था करायी। आईटी० पार्क के बरसाती नाले की समस्या के स्थायी समाधान हेत, प्रयासरत। न्यू डिफेंस एन्क्लेव / विश्वनाथ एन्क्लवे को जाने वाले मुख्य मार्ग पर आरएसी०सी० पुलिया स्टॉर्म बाटर ड्रेन का निर्माण उपरोक्त के अतिरिक्त अनेक विकास कार्य प्रस्तावित हैं। अम्बेडकर पार्क को विकसित कर उसे भव्य रुप देना, शहीद राजेश जोशी क्रीड़ा स्थल की चहारदीवारी का आह के निर्वाध आवागमन पर रोक लगाना, पुराने ट्रेकिंग प्री राजेश पार्क मनोरंजन पार्क का निर्माण नगर निगम की भूमि पर पार्क निर्माण, ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर सिटी व्यवस्था कराना आधिल का जीणोद्वार कराना तयार नाविभाय व कार्य भी मेरी सर्वोच्च वरीयता पर है। उन्होंने कई और महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *