देहरादून
एक देश, एक चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति की प्रेस वार्ता
एक देश एक चुनाव को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रही। संसदीय समिति की टीम उत्तराखंड के विभिन्न दलों के नेताओं और अधिकारियों के साथ एक देश, एक चुनाव के विषय पर गहन चर्चा की। समिति ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को इस दौरे के दौरान विभिन्न लोगों से चर्चाओं के बाद जानकारी दी कि राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे आगामी छह महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, समिति ने बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और संबंधित सरकारी विभागों से भी समन्वय कर इस दिशा में काम करने को कहा है। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन पीपी चौधरी ने कहा कि इन सभी रिपोर्टों के प्राप्त होने के बाद समिति के सदस्य मिलकर उन पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी।