देहरादून
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू…
आगामी 30 अप्रैल से उत्तराखंड में शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर अभी से ही तैयारी तेज हो गई है। यात्रा से जुड़े अलग-अलग विभाग की अपनी तैयारी को मुकम्मल रूप दे रहे हैं। वहीं पशुपालन विभाग ने भी तैयारी को लेकर कसरत तेज कर दी है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि जिस तरह से केदारनाथ, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में पिछली बार घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण अनिवार्य कराया गया था वह इस बार भी यथावत रहेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के 2 महीने पहले प्रत्येक गांव में जाकर घोड़े खच्चरों का पंजीकरण कराया जाएगा। इससे अस्वस्थ घोड़े खच्चरों को चारधाम पर यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं लगाए जाएंगे, जिससे उनकी जान बच सकेगी। पिछली बार भी यही व्यवस्था की गई थी और बड़े पैमाने पर पशु हानि होने से बची थी।