देहरादून
निकाय चुनाव में करेंगे क्लीन स्वीप- प्रेमचंद अग्रवाल
नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, तो वहीं सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के जीतने के दावे भी कर रही हैं। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करने जा रही है, तो वहीं इसका श्रेय उन्होंने विकास कार्यों को बताया है। मंत्री प्रेमचंद का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी निकायों में विकास के कार्य किए हैं, वह चाहे सड़के हो, नालियां हो या फिर शहरों के सौंदर्यीकरण की बात हो इस पर जबरदस्त कार्य हुआ है। वहीं विपक्ष पर तंज करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष अपने में ही उलझा हुआ है। उनके तमाम नेता पार्टी संभालने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं वर्तमान में कोई ऐसा नेता सामने नहीं दिखाई दे रहा है जो पार्टी को उभर सके।इसलिए इस बार निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंपर वोटो से विजय श्री हासिल करेगी।