आगामी निकाय चुनाव को लेकर संभावित दावेदारों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस इन दोनों राजनीतिक दलों में दावेदारों की एक लंबी फेरहिस्त देखी जा रही है और काफी संख्या में दावेदार सामने आ रहे हैं। इसी के साथ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अभी से माहौल बनाने में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से देहरादून के वार्ड 61 आमवाला तरला में सभासद पद के प्रत्याशी के तौर पर प्रशांत डोभाल ने अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, मंडल महामंत्री विजय गिरी गोस्वामी और मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बडोला के पहुंचकर बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है। बीजेपी की ओर से उन दावेदारों को वरीयता दी जाएगी जो पार्टी में लंबे समय से जुटे हुए हैं और इस चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं। प्रशांत डोभाल बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं क्षेत्र में उनकी काफी सक्रियता भी है इसके साथ-साथ उन्होंने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को घर-घर पहुंचने का भी काम किया है। पार्टी की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी होते हैं एक कार्यकर्ता के तौर पर वह इन दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की वार्ड 61 से बीजेपी प्रशांत डोभाल को अपना प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी में है।
UK1 NEWS
- स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी……………..
- उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन बारिश और बर्फबारी ……………..
- वार्ड 61 आमवाला तरला में सभासद पद के प्रत्याशी के तौर पर प्रशांत डोभाल ने अपनी दावेदारी पेश की है……………..
- मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास……………..
- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया………………..