देहरादून
एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार
राजधानी देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी है घायल अवस्था में बदमाशों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाश और उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 3 जून को तड़के लगभग ढाई बजे बोलेरो कार सवार रोहित नेगी की पीपल चौक, माण्डुवाला में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्तों के साथ गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड के मंगलौर सीमा पर देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश घायल हैं और उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।