डिजिटल अरेस्ट के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार………………….

देहरादून

डिजिटल अरेस्ट के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मनी लांड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित को 18 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के सरगना अमन कुशवाहा को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने पीड़ित को अपने झांसे में लेने के लिए स्काईप एप पर ही आरबीआई, सीबीआई के नाम पर नोटिस देकर पीड़ित के आधार कार्ड पर सिम खरीदने एवं उससे अवैध लेने देन की बात कहकर अलग-अलग खातों में कुल 47 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन, 01 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड बरामद हुआ है। डिजिटल अरेस्ट के सरगना को उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस गिरोह ने पीडित को लगभग 18 दिनों तक एक ही कमरे में वीडियो और आडियों कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट किया था। सीओ साइबर सेल अंकुश मिश्रा ने बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा दिसम्बर 2024 में दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *