योग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योग, आदि कैलाश से सीएम धामी ने दिया एक बड़ा संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा अनादि काल से ही भारत में ध्यान और योग का विज्ञान प्रचलित है और आज संपूर्ण विश्व भारत की इस योग संस्कृति का अनुसरण कर स्वस्थ और आरोग्य जीवन की कला सीख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड को अंतर्राष्ट्रीय योग हब बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। हमारा प्रयास
प्रदेश में योग, अध्यात्म और नेचुरोपैथी को बढ़ावा देना है और इस संकल्प की सिद्धि के लिए इस वर्ष प्रदेश में योग नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि योग हमारी मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करता है। आइए, हम सभी इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ को साकार करते हुए स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि कैलाश क्षेत्र स्थित पार्वती सरोवर के किनारे सीएम धामी ने योग किया। आपको बता दें कि समुद्र सतह से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकांग में शिव मंदिर से सटी पार्वती सरोवर क्षेत्र में सीएम धामी ने योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर योग के साथ पर्यटन को लेकर भी एक बड़ा संदेश दिया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इससे पहला के बाद आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्वालुओं का रुझान और अधिक बढ़ेगा।