देहरादून
नगर निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण नियमावली जारी 20 जनवरी तक हो सकते हैं निकाय चुनाव …
नगर निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण नियमावली मंजूर हो गई है सभी नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण का रोस्टर अब इस नियमावली के तहत लगेगा इसका शहरी विकास निदेशालय प्रस्ताव तैयार करेगा राज्य के 102 नगर निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों) में चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण नियमावली मंजूर हो गई है अब इस नियमावली के हिसाब से ही सभी निकायों में ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इस महीने के आखिरी सप्ताह में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि जिस तरह से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान दो-तीन बार बदले अभी यह मानकर नहीं चल सकते कि यह कितना सही है साथ ही ऑब्जेक्शन का समय भी कितना मिलता है यह भी देखने वाली बात होगी वही आपको बता दें की नगर निकाय चुनाव में इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अंतर्गत एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से ओबीसी आरक्षण लागू किया जाना है 2018 के निकाय चुनाव तक सभी निकायों में 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू था, जो कि इस बार बदलने जा रहा है अब निकायों में ओबीसी आबादी के हिसाब से सीटों का आरक्षण तय होगा।
जनवरी में होंगे चुनाव
प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव की तैयारी अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है 25 दिसंबर के आसपास राज्य में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है 20 जनवरी तक निकाय चुनाव होने की संभावना है।