देहरादून में मॉकड्रिल………..

देहरादून

देहरादून में मॉकड्रिल

पूरे देश में इस समय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय के आदेश से विभिन्न राज्यों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के जरिए युद्ध के हालात में निपटने के लिए देशवासियों को कैसे तैयार रहना है इसकी जानकारी दी गई। राजधानी देहरादून में आईएसबीटी, घंटाघर सहित कई जगहों पर मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजा और तमाम सुरक्षा एजेंसियां अन्य विभाग के कर्मचारी आपदा और राहत बचाव कार्यों के तहत इधर-उधर भागते नजर आए और स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी भी दी गई कि अगर एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति सामने आती है तो उनको कैसे बचाना है। इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, सिविल डिफेंस,एनसीसी और जिला प्रशासन की टीमों के संयुक्त प्रयास से सिविलियन को रैस्क्यू करने का कार्य किया गया। मौक़े पर मौजूद आला अधिकारियों ने इस तरह की स्थिति के दौरान बचाव संबंधित दिशा निर्देश दिए। साथ ही इस तरह की मॉक ड्रिल ऐसी गतिविधियों के दौरान कितनी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है इस बारे में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *