देहरादून
चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए 24 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल…
उत्तराखंड में 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में होगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसकी तैयारियों में जुट गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मॉक ड्रिल का मकसद, चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी संभावित आपदा से निपटने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मॉक ड्रिल में यह देखा जाएगा की राहत और बचाव दलों द्वारा कितनी त्वरित गति से कार्य किया गया तथा कहां कमियां रहीं। जहां-जहां भी कमियां रहेंगी, उन्हें दुरुस्त कर चारधाम यात्रा संचालन को लेकर प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी।