महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल हुए। मंत्री रेखा आर्या ने संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने महिला कल्याण कोष के लिए आबकारी विभाग के माध्यम से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त शुल्क के लिए नियमावली बनाने में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग में 5000 सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन जल्द किया जाए। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से एक सप्ताह में सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। महिला सशक्तीकरण मंत्री ने कहा कि महालक्ष्मी किट योजना के तहत जिन जनपदों में लाभार्थियों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है उन्होंने जल्द से जल्द संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 30 जून 2024 तक महालक्ष्मी किट लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। वात्सल्य योजना के माध्यम से 05 प्रतिशत लाभ प्राप्त करने वाले बच्चों द्वारा प्रदेश की विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित होने पर खुशी जताई और माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।…,
UK1 NEWS
- 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे।.25 को मतगणना होगी…………….
- स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी……………..
- उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन बारिश और बर्फबारी ……………..
- वार्ड 61 आमवाला तरला में सभासद पद के प्रत्याशी के तौर पर प्रशांत डोभाल ने अपनी दावेदारी पेश की है……………..
- मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास……………..