देहरादून
क्रिसमस त्योहार और नववर्ष आयोजनों में किसी तरह की लापरवाही के चलते कोई अप्रिय घटना ना हो,इसको लेकर जनहित के मध्यनजर देहरादून पुलिस कमर कस “लॉ एंड ऑर्डर” एनफोर्समेंट की कार्रवाई में जुट गई हैं
क्रिसमस व नव वर्ष पार्टियों दौरान मुख्यतः होटल/रेस्टोरेंट एवं बार जैसे प्रतिष्ठानों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के तहत संचालन के आदेश हैं.
इसी क्रम में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देश पर सबसे अधिक व्यस्ततम थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटल/रेस्टोरेंट और बार जैसे प्रतिष्ठानों में आकस्मिक चेकिंग की गई.
इस दौरान राजपुर पुलिस द्वारा सरकारी आदेशों को शत-प्रतिशत पालन कराने के प्रतिष्ठान संचालकों को आगाह किया.. वही 02 बारों के खुले में ध्वनि का प्रयोग करने की शिकायत आने पर उनके विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई.
इस मामले में एसएसपी देहरादून ने कहा कि कानून व्यवस्था के अंतर्गत जन सुरक्षा ही उनका मुख्य पुलिसिंग उद्देश्य हैं क्रिसमस और नववर्ष आयोजनों को लेकर होटल/रेस्टोरेंट और बार संचालकों को इन बिंदुओं पर दिशा निर्देशों के बारे में पुलिस ने अवगत कराया…
1-किसी भी बार /रेस्टोरेंट में ध्वनि का प्रयोग खुले में नहीं किया जाएगा बल्कि साउंड प्रूफ कमरे में ही किया जाएगा।
2-10:00 pm के बाद ध्वनि का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
3-सभी बार /रेस्टोरेंट अपने यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था करें कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा ना किया जाए।
4-जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बार /रेस्टोरेंट समय से बंद किए जाएं।
5-शासन व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन हो।
6-उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन करने वाले बार /रेस्टोरेंट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी…