उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 32 IAS के और 24 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर……………….

Oplus_16908288

देहरादून

उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,

32 IAS के हुए ट्रांसफर, एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का बदला कार्य क्षेत्र

मुख्य सचिव आनंद वर्धन से जलागम हटाया गया, वित्त सचिव देखेंगे जलागम का कार्य,

सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन विभाग हटाया गया,

सचिव दिलीप जावलकर से सहकारिता विभाग हटाया गया,

सचिव बीवीआरसी पुरूषोतम को सहकारिता विभाग दिया गया,

सचिव पंकज कुमार पांडेय से श्रम एवं भवन निर्माण हटाया गया,

सचिव चंद्रेश यादव से परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी को हटाकर खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई,

सचिव वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी हटाई गई,

सचिव आर राजेश कुमार से सिंचाई , लघु सिंचाई विभाग हटाया गया,

सचिव नीरज खैरवाल से समाज कल्याण हटाकर सचिव भाषा की जिम्मेदारी दी गई,

सचिव श्रीधर बाबू अद्दंकी को सचिव श्रम, समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई,

सचिव युगल किशोर पंत को सचिव सिंचाई ओर लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई,

सचिव धीराज गबरियाल को सचिव पर्यटन की मिली अहम जिम्मेदारी, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव अपलसंख्यक कल्याण की मिली जिम्मेदारी,

IAS सोनिका से अपर सचिव सहकारिता ओर नागरिक उड्डयन हटाया गया,

IAS से रंजना राजगुरु से अपर सचिव ऊर्जा हटाकर अपर सचिव महिला बाल विकास विभाग दिया गया,

IAS आनंद स्वरूप से अपर सचिव नियोजन हटाया गया,

IAS आशीष चौहान को जिला अधिकारी पौड़ी से हटाकर सीईओ यूकाडा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण दिया गया,

IAS स्वाति भदौरिया बनी पौड़ी की जिला अधिकारी,

IAS रीना जोशी बनी सचिव राज्यपाल

IAS हरीश चंद कांडपाल से निदेशक सेवा योजन हल्द्वानी की जिम्मेदारी हटाई गई,

IAS मनुज गोयल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की मिली जिम्मेदारी,

IAS संजय कुमार को निदेशक सेवा योजन का मिला अतिरिक्त प्रभार,

IAS हिमांशु खुराना से सी ई ओ पीएमजीएसवाई हटाया गया,

IAS अभिषेक रुहेला से डिजी शिक्षा हटाया गया,

IAS नवनीत पांडेय को जिला अधिकारी चंपावत से हटाकर अपर सचिव कार्मिक बनाया गया,

IAS मेहरबान सिंह बिष्ट को जिला अधिकारी उत्तरकाशी से हटाकर अपर सचिव ऊर्जा ओर सहकारिता बनाया गया, IAS प्रशांत कुमार आर्य बने जिला अधिकारी उत्तरकाशी ,

IAS सुश्री दीप्ति सिंह बनी महानिदेशक शिक्षा,

IAS प्रतीक जैन बने जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग,

IAS मनीष कुमार बने जिला अधिकारी चंपावत,

IAS दिवेश शासनी बने सीओडी उद्यम सिंह नगर,

श्याम सिंह( सचिवालय सेवा) अपर सचिव सैनिक कल्याण बने

 

पीसीएस के ट्रांसफर
24 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर,

PCS भरत लाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी मिली

PCS सुश्री विप्रा त्रिवेदी से सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हटाया गया,

PCS शिव कुमार बरनवाल को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाया गया,

PCS रामजी शरण शर्मा सीडीओ अल्मोड़ा बनाए गए,

PCS अशोक कुमार निदेशक दुग्ध विकास बनाए गए,

PCS त्रिलोक सिंह मर्तोलिया संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं सम्भाग बनाए गए,

PCS प्रकाश चंद दुमका श्रमायुक्त हल्द्वानी बनाए गए,

PCS प्यारेलाल शाह नगर आयुक्त , नगर निगम कोटद्वार बनाए गए,

PCS रजा अब्बास को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त , नगर निगम देहरादून PCS फिंचाराम को अपर जिला अधिकारी ( प्रशासन ) हरिद्वार बनाया गया,

पीसीएस शैलेन्द्र सिंह नेगी को अपर जिला अधिकारी नैनीताल बनाया गया,

PCS वैभव गुप्ता को संयुक्त निदेशाल शहरी विकास बनाया गया,

PCS कोशतुभ मिश्र को अपर जिला अधिकारी उद्यम सिंह नगर बनाया गया,

PCS सुश्री युक्ता मिश्र को अपर जिला अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया,

PCS दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया,

PCS गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश,

PCS लक्ष्मी राज चौहान को एम डी जीएमवीएन की जिम्मेदारी मिली,

PCS देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार की मिली जिम्मेदारी ,

PCS रविंद्र सिंह बिष्ट को नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर की मिली जिम्मेदारी,

PCS तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर उद्यम सिंह नगर बनाया गया,

PCS सुश्री मोनिका को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया,

पीसीएस जितेंद्र वर्मा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाए गए,

PCS प्रेमलाल बने डिप्टी कलेक्टर देहरादून,

PCS सुश्री नीतू चावला बनी डिप्टी कलेक्टर टिहरी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *