दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक- कल बंद का आह्वान……….

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक। 10 दिसंबर को बंद का आह्वान

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवअधिकारों की रक्षा के लिए “जन आक्रोश रैली” का आयोजन

देहरादून। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवअधिकारों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर समस्त व्यापारियों द्वारा राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में एकत्र होकर वहां से विशाल रैली के रूप में रेंजर्स ग्राउंड के मैदान से शुरू होने वाली जन आक्रोश रैली में सम्मिलित होकर एकजुटता का परिचय देते हुए 10/12/2024 प्रातः 10 30 बजे रेंजर्स कॉलेज से जिला अधिकारी कार्यालय में कूच कर सभी संगठन अपने-अपने स्तर से एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधान मंत्री जी के लिए जिलाधिकारी महोदय को सौंपेंगे।

जिससे बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न, हत्याएं, महिलाओं पर अत्याचार, जबरन धर्मांतरण, धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़, व्यावसायिक स्थलों की लूट तथा निर्मम हत्याएँ, हज़ारों घटनायें पूरी इंसानियत को शर्मसार करती है, जिसके लिए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के समस्त व अलग-अलग बाजारों के प्रतिनिधि सभा में उपस्थित होंगे।

देहरादून के समस्त बाजारों में अपना-अपना व्यवसाय एवं दुकाने स्वेच्छा से 12:30 बजे तक बंद रखकर रैली में सहयोग करने के साथ-साथ भारी रोष भी प्रकट करेंगे तथा बांग्लादेश में ऐसे कुकृत्य पर रोक लगाने की भी माँग की जाएगी।

सभा में विभिन विभिन्न वक्ताओं द्वारा देश हित एवं अल्पसंख्यक भाई बहनों के लिए जो विचार रखे गए।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने सभी देहरादून के व्यापारिक संगठनों से बढ़चढ़ कर इस आक्रोश रैली ( 10/12/2024) में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की तथा दोपहर 12:30 बजे तक से अपने प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश रेली के लिए 10 तारीख को सुबह 9.30 बजे राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में एकत्रित होकर भारी संख्या में पहुंचे एवं रेंजर्स ग्राउंड में हो रही आक्रोश रेली के लिए अपना समर्थन करने को कहा, जिससे बांग्लादेश में हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लग सके।

मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा, इस आवाज़ को हम संयुक्त राष्ट्र में बुलंद करेंगे तथा इसको पूरे भारत वर्ष में जो की विश्व में सबसे बढ़ा लोक तांत्रिक देश है, देश की आवाज़ एक मजबूत नेतृत्व एवं दूरदृष्टि वाले नेता माननीय नरेंद्र मोदी के हाथो में है। जो इस मुसीबत से निकलने में अपना अथक प्रयास करेंगे।

मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान ने सभा में कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्य समुदाय के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है उसके लिए भारत सरकार को भी अपने अल्पसंख्यक समुदाय का जीवन बचाने हेतु ठोस कार्यवाही करने की अति आवश्यकता है।

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल द्वारा भी अपनी संस्था की ओर से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। कहा कि, रैली के मार्ग में जो भी पेट्रोल पंप पड़ेगा उसे भी हम 2 घंटे के लिए पूर्णतः बंद रखेंगे। इस कार्य हेतु अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

संरक्षक सुशील अग्रवाल ने कहा, बांग्लादेश में हो रहे ऐसे अमानवीय कृत्यों पर एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर हो रही लूट एवं आगजनी करने पर रोष प्रकट किया तथा तुरंत रोक की मांग भी की गई।

पृथ्वी नाथ महादेव सेवा दल के प्रमुख संजय गर्ग ने अपना रोष बहुत ही कठोर शब्दों में प्रकट किया।

जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, बांग्लादेश में हो रही घटनायें हमें अति शर्मसार कर रही है। ऐसी घटनाओं एवं कुकृत्य पर तुरंत रोक लगाने हेतु ठोस प्रयास करने होंगे तभी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय एवं हिंदू सुरक्षित हो पायेंगे।

सभी व्यापारियों ने इस सभा में अपना समर्थन देते हुए संकल्प लिया कि, मानव अधिकार दिवस पर संकल्प लिया कि इसी तरह के विरोध से ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। अपने धर्म एवं अपने भाइयों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश भी लग सकेगा।

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से प्रेमनगर अध्यक्ष पुनीत सहगल, कारगी अध्यक्ष हेम रस्तोगी, पटेल नगर अध्यक्ष अमरदीप सिंह ( बिंकु), तपोवन अध्यक्ष भुवन पाहलीवाल, जोगीवाला अध्यक्ष अनिल सुदी, महामंत्री संजय आनंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, महामंत्री पंकज दीदान, राजीव गांधी संयोजक केवल कुमार सहसंयोक जसपाल छाबड़ा, शिवम मार्केट संयोजक श्याम शर्मा सहसंयोजक जसपाल खंडूजा
सदस्य ज्योतिनरूला, मच्छी बाज़ार संयोजक दीपू नागपाल, संजय कुकरेजा, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, मोती बाज़ार संयोजक सुमित कोहली, दर्शनी गेट संयोजक देवेंद्र साहनी, बल्लूपुर संयोजक त्रिवेश खुराना, हनुमान चौक संयोजक आनंद गर्ग, संयोजक डिस्पेंसरी रोड तीरथ सचदेवा एवं संयोजक अशोक अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट नगर संयोजक रवि शर्मा, अनुज कम्बोज, अशोक सचदेवा, प्रदीप जुयाल, प्रवीण जैन अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *