रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर की भूमि से हटा अवैध निर्माण……………..
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
रुद्रपुर के फाजलपुर मेहरौला में प्रसाशन की टीम ने सीलिंग की भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाही को किया है। एसडीएम किच्छा के नेतृत्व में प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस टीम फाजलपुर महरौला में पहुंची और अवैध निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग फोर्स को देख घरों में ताला लगा कर रफूचक्कर हो गए। एसडीएम ने बताया कि जिला प्राधिकरण के बिना नक्शा पास कराए मकानों का निर्माण हो रहा है, ऐसे मकानों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ने बताया निर्माण ध्वस्त के बाद मलवा भी जब्त किया जायेगा, और जेसीबी का खर्चा भी प्रसाशन की टीम कब्जेदार से ही वसूलेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।