उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर आला कमान ने की चर्चा.
दिल्ली में गुरुवार को हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक में उत्तराखंड के कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं से सुझाव लिया गया। साथ ही आने वाले निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव के लिए बैठक में चर्चा हुई। किन मुद्दों को और किस तरह से इन चुनाव में पार्टी की जीत होगी उसकी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई।