उपनल कर्मचारियों को नियमित करने की कार्यवाही तत्काल शुरू करे सरकार- सूर्यकांत धस्माना
नियमितीकरण की कार्ययोजना घोषित नहीं की तो उपनल कर्मचारियों के परिजनों के साथ मिल आंदोलन करेगी कांग्रेस
देहरादून
लंबे समय से अपने नियमितीकरण की बात जोह रहे उपनल कर्मचारियों को नियमित करने की कार्ययोजना की घोषणा धामी सरकार को तत्काल करनी चाहिए यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से अपने नियमितीकरण की लंबी लड़ाई जीतने के बाद भी उपनल कर्मचारियों को राज्य सरकार केवल आश्वाशन दे रही है किन्तु उनके समायोजन की नीति नहीं बना रही है। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि उपनल में सात वर्ष से अधिक की सेवा से चुके सभी उपनल कर्मचारियों को सरकार को तत्काल नियमित कर देना चाहिए व इससे कम अवधि वाले कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से समायोजित करने की कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने शीघ्र उपनल कर्मचारियों को नियमित करने की कार्ययोजना घोषित नहीं की तो कांग्रेस पार्टी इस संबंध में पूरे प्रदेश में कर्मचारियों के पक्ष में आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा करेगी और पूरे प्रदेश में कर्मचारियों के परिजनों के साथ धरने प्रदर्शन आयोजित करेगी…