अच्छी खबर अब 38वें नेशनल गेम्स में फिर शामिल हुआ यह इवेंट…………….

Oplus_131072

38वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स के वॉक रेस इवेंट को फिर से शामिल कर लिया गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑ़फ इंडिया ने इस सम्बन्ध में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन सचिव को पत्र भेजा है। इसमें पुरुषों की 20 किमी वॉक रेस और महिलाओं की 10 किमी वॉक रेस इवेंट शामिल किए गए हैं।

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड के लिए यह अच्छी खबर आई है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑ़फ इंडिया ने एथलेटिक्स (एएफआई) में फिर से वॉक रेस को शामिल करने का फैसला लिया है। 15 जनवरी को एएफआई ने वॉक रेस को राष्ट्रीय खेल से हटाने का पत्र गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी को भेजा था।

इसका संज्ञान लेते हुए उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के महासचिव और आयोजन सचिव डीके सिंह ने एएफआई से वॉक रेस को शामिल किए जाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद एएफआई ने बैठक बुलाई।

इसमें पुरुषों के लिए 20 किमी रेस वॉक इवेंट और महिलाओं के लिए 10 किमी रेस वॉक इवेंट आयोजित करने का फैसला किया। साथ ही एएफआई ने वॉक रेस के लिए तय मार्ग को प्रमाणित रूट मापक से मापने के साथ ही तीन अलग-अलग देशों से तीन वॉक रेस जजों को आमंत्रित करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल हर सेक्टर में राज्य को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। हमारा प्रयास है कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी राज्य में आकर अच्छा अनुभव करें। प्रदेश के हर नागरिक से राष्ट्रीय खेलों में अपना योगदान सुनिश्चित करने का भी अनुरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *