डीआईटी के पास चार युवकों ने युवक को किया किडनैप, पैसों की देनदारी का मामला, 5 गिरफ्तार……….

देहरादून-: आज राजपुर मसूरी रोड अंतर्गत डीआईटी कॉलेज के पास हरियाणा की एक गाड़ी में सवार चार युवकों द्वारा एक युवक को जबरन अगवा कर लिया। दिनदहाड़े युवक के अगवा होंगे की सूचना पर हरकत में आई राजपुर पुलिस द्वारा तुरंत अभियुक्तो की जानकारी हासिल की तो वहीं पुलिस कप्तान द्वारा सम्पूर्ण जनपद की टीम को अलर्ट कर गाड़ी को पकड़ने के आदेश के बाद राजपुर पुलिस द्वारा यूक्लिपटिस चौक पर उक्त गाड़ी को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तो को अपहृत युवक से 18 लाख लेने थे किंतु युवक पैसे न देने से बचने को हरियाणा से भागकर देहरादून के फ्लैट में रह रहा था व पैसे मांगने पर युवको को उसके द्वारा पिस्तौल दिखाई गई,जिससे नाराज़ युवको ने युवक को अगवा कर लिया। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर पांचों युवको को गिरफ्तार कर लिया है।

आज शुक्रवार को सुबह कंट्रेाल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी रोड पर डीआईटी कॉलेज के पास कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती बलपूर्वक अपनी हरियाणा नम्बर के क्रेटा कार संख्या- एच0आर0-07-एडी-6765 में ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर पी0डी0भट्ट ने तुरंत रिस्पांड करते हुए अपनी टीम संग मौके पर पहुँचे व घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों से अभियुक्तो की फुटेज निकाली।

वहीं पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानों को अलर्ट कर उक्त गाड़ी को पकड़ने को चेकिंग अभियान चलाने को कहा। जिसपर जनपद के सभी थानों द्वारा फौरन एक्शन लेते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रो में बैरिकेडिंग लगाते हुए ताबड़तोड़ चेकिंग करते हुए घटना के मात्र 15 मिनट के अंदर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध वाहन को यूक्लिपटिस चौक पर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा उक्त हरियाणा संख्या कार से 5 व्यक्तियों को पकड़ा।
कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम दुर्गेश(27) पुत्र राजेश कुमार, निवासी- ग्रा0 संगरोली थाना डांड जिला कैथल हरियाणा हाल निवासी- फ्लैट नम्बर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून बताया गया। उक्त युवक द्वारा उक्त चारो युवको से पुरानी पहचान होने की जानकारी देते हुए बताया कि पैसो के आपसी लेन-देन के चलते उन चारो के द्वारा उसे राजपुर क्षेत्र से जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बिठाया गया था। पुलिस द्वारा मौके से ही चारो युवको को हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए युवको की पहचान 1. संदीप कुमार(30) पुत्र कृष्ण लाल निवासी-ग्रा0 पोपडा थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा, 2.राहुल(30) पुत्र सुभाष राणा निवासी- ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा, 3.जसवीर(36) पुत्र श्रीचन्द निवासी- ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा व 4.कुलदीप(27) पुत्र जातीराम निवासीरू ग्रा0 उपनाला थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है।

अभियुक्त संदीप कुमार के अनुसार दुर्गेश कुमार से उनकी पुरानी जान पहचान थी व उसके द्वारा वर्ष 2018 में अपने भाई को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये लिये थे तथा वर्ष 2019 में जब उसके भाई को यूएस में पीआर (ग्रीन कार्ड) मिला तो उक्त 18 लाख रुपये दुर्गेश को वापस मिल गये। किन्तु दुर्गेश ने उसे पैसे वापिस नही गए व पैसे मांगने पर बहाने बनाता रहा व अचानक ग़ायब हो गया। अभियुक्त युवक ने बताया कि उसके द्वारा दुर्गेश को काफी समय से ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था।

इस बीच आज उसे दुर्गेश के मसूरी रोड स्थित एक फ्लैट में रहने की जानकारी मिली तो वह अपने दोस्तों संग उससे पैसे मांगने आया। इस बीच डीआईटी कालेज के पास जब वह खाना खा रहे थे तो उनकी नज़र दुर्गेश पर पड़ी। उन्होंने दुर्गेश से पैसे मांगे तो दुर्गेश द्वारा उन युवको को अपने पास पहले से रखी पिस्टल दिखाई गई, जिस पर अभियुक्तों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जोर जबरदस्ती से अपने साथ ले जाया गया था।

युवको के बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा दुर्गेश की तलाशी करने पर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई। घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा स्वयं से अभियुक्तो के खिलाफ धारा 137 (2)/115(2)/191(2)/127(2) भा0न्या0सं0 के तहत व अपहृत युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए सभी पांचो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *