देहरादून में हुई नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक ……………………
देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड गठन के बाद मंगलवार को निगम में बोर्ड की पहली बैठक हुई जिसमें मेयर और नगर आयुक्त के साथ राजधानी के 100 पार्षदों ने राजधानी के सभी वार्डो की समस्याओं पर चर्चा की इस बैठक में करीब 46 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई और ज्यादातर प्रस्तावों पर मेयर और नगर आयुक्त की सहमति भी बनी इस दौरान राजधानी में चोरी की घटनाएं बढ़ने और सीसीटीवी लगाने पर भी चर्चा हुई जिस पर मेयर ने राजधानी के चौक चौराहों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस के साथ समन्वय की बात कही बैठक के बाद देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि बोर्ड की पहली बैठक में सभी वार्डो से संबंधित समस्याओं को पार्षदों ने बैठक में रखा जिन पर आने वाले दिनों में निगम संजीदगी से काम करेगा…
वहीं नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने वार्डों के मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ने पर चिंता व्यक्त की पार्षद विमला गॉड ने इस मामले में कहा कि उनके वार्ड में पिछले दिनों में चोरी की घटनाएं हुई है इसीलिए जरूरी है कि चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके वहीं ब्रह्मपुरी पार्षद सतीश कश्यप ने कच्ची कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन स्थानांतरित करने में लोगो होने वाली परेशानियों पर अपनी बात बैठक में रखी जिस पर नगर आयुक्त ने अगले दो दिनों के भीतर समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिये …………..