फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट साइबर ठगों ने अकाउंट बनाकर उड़ा लिए 120 करोड़………………..

Oplus_16908288

उत्तराखंड stf की टीम एक बार फिर से साइबर अपराधों में संलिप्त ठगों को हवालात की हवा खिलाने में कामयाब साबित हुई है, stf ने देहरादून महाराणा प्रताप चौक से म्यांमार साइबर ठगी मामले से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

10 दिन पहले म्यांमार से 261 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया गया था जिन्हे कि विदेश में नौकरी का झांसा देकर जबरन साइबर ठगी करने वाले कॉल सेंटर में काम करवाया गया रेस्क्यूर किये गए लोगों में 22 लोग उत्तराखंड के भी थे

जब stf द्वारा इन लोगों से पूछताछ की गयी तो यह बात भी निकल कर सामने आयी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड के निवासियों के नाम पर फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट बनाये जा रहे हैँ

मामले का संज्ञान लेकर जब stf ने तफ्तीश शुरू की तो गिरफ्तार हुऐ दो आरोपियों का नाम सामने आया, एसएसपी stf नवनीत भुल्लर ने बताया कि यह दोनों आरोपी फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट बनवाकर म्यामार में फ़र्ज़ी कॉल सेंटर संचालित कर रहे साइबर ठगों को एक प्रतिशत कमीशन के एवज में इन अकाउंट का एक्सेस प्रदान किया करते थे , stf के अनुसार इस पूरे प्रकरण में कुल मिलाकर 120 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है जिनमे इन दोनों आरोपियों को 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है

stf का अंदेशा है कि इस पूरे प्रकरण में और भी लोगों के तार जुड़े हो सकते हैँ जिसके तहत stf ने आरोपियों को हिरासत में लेकर विवेचना शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *