पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने राजधानी देहरादून में विशाल रैली निकाली।
देहरादून के परेड ग्राउंड से शुरू हुए इस प्रदर्शन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि आज उत्तराखंड के 13 जिलों के साथ सुदूर क्षेत्र में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है।
देहरादून में विशाल आक्रोश मोर्चा परेड ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक निकाला जा रहा है। हम अपनी पुरानी पेंशन की हक की लड़ाई को लड़ रहे हैं। साथ ही प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि हम एनपीएस और यूपीएस दोनों का विरोध करते हैं। जब तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं होगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।